-
एम्म में हो रहा था इस दूसरे मरीज का इलाज
-
पहले मरीज की हालत में भी सुधार
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोराना का दूसरा मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सारत इस मरीज के नूमेने का परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. इस कारण वह पूरी तरह स्वस्थ्य है तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
उल्लेखनीय है कि गत 19 मार्च को इस युवक कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था. उसकी यूके की ट्रैवेल हिस्ट्री थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि कैपिटल अस्पताल में चिकित्सारत पहले कारोना पाजिटिव मरीज का स्वास्थ्य भी ठीक है. उसके स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.