कटक। पूर्व विधायक और कटक नगर निगम (सीएमसी) की पूर्व मेयर निवेदिता प्रधान का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष की थीं। कुछ दिन पहले निमोनिया से पीड़ित होने के बाद प्रधान को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधान ने कल गुरुवार को अंतिम सांस ली।
पेशे से वकील प्रधान वर्ष 2000 में कटक सदर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुनी गईं थीं। साल 2005 में वह सीएमसी की मेयर चुनी गईं।
उनकी मौत की खबर फैलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
