भुवनेश्वर। राज्य में मानसून का प्रवाह कम होने के कारण बारिश की मात्रा में कमी आयी है। इस कारण तटीय ओडिशा समेत विभिन्न जिलों में उमस बढ़ी है, लेकिन 11 व 12 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने यह पूर्वानुमान किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के अनुसार, 11 अगस्त को 18 जिलों में प्रबल बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में येलो वार्निंग जारी की गई है। इन जिलों में बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केन्दुझर, मयूरभंज, खुर्दा, पुरी व नयागढ़ जिला शामिल हैं।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 12 अगस्त को 13 जिलो के लिए येलो वार्निंग जारी की है। इन जिलों में बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, गंजाम, गजपति, मयूरभंज व कंधमाल जिला शामिल है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
