-
पानी पंचायत के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे ये अभियंता
भुवनेश्वर। राज्य के नव-निर्वाचित पानी पचायतों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से राज्य के जल संपदा विभाग के अभियंताओं का प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण कटक के प्रताप नगरी स्थित वालमी में शुरु हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को केन्द्र जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली के आयुक्त अनुज कनवाल, वालमी ओडिशा के निदेशक देवीद रमणी रंजन पटनायक, सेचांचल विकास व सहभागी जलसिंचाई निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक क्षिरोद चंद्र महंत, लघु सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर मनोज पटनायक, महानदी उत्तर डिविजन के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर संजीव बेहेरा ने संबोधित दिया।
वालमी के प्रमुख प्रशिक्षण संयोदक डा सुधन्वा चंद्र पात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया। पहले दिन प्रशिक्षक के रुप में गोपबंधु प्रशासनिक अकादमी के संयुक्त निदेशक डा ममता राणी नायक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी 30 जिलों के नवनिर्वाचित 10,100 पानी पंचाय़तों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण इस साल समाप्त करने के लक्ष्य रखा गया है।