-
2024-25 शैक्षणिक सत्र में होगा लागू
-
5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को होगा लाभ
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के निजी व गैर अनुदान प्राप्त ओडिया मीडियम के स्कूलों के बच्चों को सरकारी स्कूलों की तरह निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें प्रदान करने के लिए निर्देश दिया है। 5-टी उपक्रम के तहत इसे लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी शैक्षणिक सत्र अर्थात 2024-25 शैक्षणिक सत्र में इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके तहत पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार निःशुल्क पुस्तकें वितरित करेगी। इससे राज्य के 3620 निजी व गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के पांच लाख से अधिक छात्र छात्राओं को लाभ होगा। इसके तहत राज्य सरकार पर 9 करोड़ 43 लाख रुपये का वार्षिक खर्च आयेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के निजी ओडिया माध्यम विद्यालयों में पढने वाले बच्चे भी दसवीं की परीक्षा कमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
