-
कटक में खुश और सामंजस्यपूर्ण परिवार कार्यशाला आयोजित
कटक। युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी , संघ प्रज्ञा जी एवं मुकुल प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल एवं युवक परिषद ने संयुक्त तत्वावधान में “खुश और सामंजस्यपूर्ण परिवार कार्यशाला” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे 16 जोड़े संभागी बने।
समणी मुकुल प्रज्ञा जी ने विभिन्न प्रसंगों से समझाया एक सुखी परिवार वही होता है, जिसमें पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य, एक दूसरे पर विश्वास, प्रेम, सौहार्द व सहनशक्ति की भावना होती है।
हमे नकारात्मक सोच और एक दूसरे की गलतियों को भुलाकर अपने मस्तिष्क को रिफ्रेश रखना चाहिए, ताकि हम खुशहाल पारिवारिक जीवन व्यतीत कर सकें। मोनो एक्टिंग के द्वारा भी संभागियों से प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को समरसता प्रदान की गई। सराहनीय उपस्थिति के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।