-
महानदी छठ पूजा संघ ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखा पत्र
कटक। महानदी छठ पूजा संघ ने जगतपुर घाट को विकसित करने के साथ-साथ और यहां एक सामुदायिक हाल का निर्माण करने की मांग की है। इसे लेकर संघ ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक पत्र लिखा है। यह जानकारी संघ की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष रूदल सिंह और सचिव चंदन कुमार सिंह ने दी है।
इस पत्र में बताया गया है कि जगतपुर के आसपास यूपी और बिहार के लगभग 500 से अधिक हिन्दीभाषी परिवार रहते हैं, लेकिन इनके किसी भी सामूहिक आयोजन के लिए इनके पास सामुदायिक हाल नहीं है। इसके साथ ही यह सभी परिवार हर साल प्रकृति और आस्था का महापर्व छठ पूजा का भी पालन करता है। हर साल छठ पूजा का आयोजन जगतपुर में महानदी घाट पर की जाती है, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में संघ ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से हिन्दीभाषी परिवारों के लिए एक सामूदायिक हाल और जगतपुर में मार्केट बिल्डिंग के पीछे महानदी घाट को प्रकाश सज्जा के साथ विकसित करने की मांग की है। इस पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से निजी सचिव वीके पांडियन और बीजद आप्रवासी सामुख्य ओडिशा के संयोजक नंदलाल सिंह को भी भेजी गई है। नंदलाल सिंह ने कहा कि वह सरकार के साथ बात करके इसे बनवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि छठ पूजा तक घाट विस्तार कर लिया जायेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
