-
200 टेस्ट में से 50 लोग निकल रहे हैं पॉजिटिव
-
15 लोग हर दिन हो रहे अस्पाताल में भर्ती
-
स्थिति चिंताजनक नहीं, फिर भी रहना होगा सतर्क – डा लक्ष्मीधर
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में डेंगू की स्थिति विकराल होती जा रही है। इसकी सकरात्मकता दर 25 फीसदी पहुंच गई है। हर दिन 200 टेस्ट में से 50 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है और इनमें से 15 लोग हर दिन अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। हालांकि चिकित्साधिकारियों ने इसे चिंताजनक नहीं माना है।
राजधानी भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल के निदेशक डा लक्ष्मीधर साहू ने कहा कि स्थिति फिलहाल चिंताजन नहीं हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। राजधानी में डेंगू की स्थिति को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का उत्तर में उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि राजधानी में डेंगू संक्रमण कुछ बढ़ा है। इसलिए प्रत्येक दिन किये जाने वाले परीक्षण को भी बढ़ाया गया है। वर्तमान लगभर 200 लोगों की टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। इसमें से लगभग 50 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव निकल रही है। इसमें से लगभग 15 लोग प्रतिदिन अस्पताल में चिकित्सारत हो रहे हैं, लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन अधिक से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास दो तीनों के बाद भी बुखार नहीं कम हो रहा है, उलटी लग रही है तब तत्काल अस्पताल आकर टेस्टिंग कराएं। गंभीर होने तक प्रतीक्षा न करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
