भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में बैठे 1310 बच्चों में से 433 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई है। इसी तरह राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए गए हैं। इसमें कुल 6778 बच्चों को सफलता मिली है। इसमें 8195 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। बोर्ड का कहना है कि सभी परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि गत 3 जुलाई से 8 जुलाई तक राज्य में पूरक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।