भुवनेश्वर। एक युवती को यौन शोषण व धोखाधड़ी मामले के आरोपी व गायक सौरिन भट्ट सोमवार को कटक के महिला थाने में पूछताछ के लिए पेश हुए। कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम सुरक्षा दी थी, लेकिन साथ ही कहा था कि वह मामले की जांच में पुलिस को सहयोग करें। महिला थाना द्वारा इस संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है। सच्चाई सामने निश्चित रुप से आयेगी। उनके खिलाफ लगे आरोप आधारहीन है।
उल्लेखनीय है कि गत पहली अगस्त को एक महिला द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाये जाने के मामले में गायक सौरिन भट्ट को हाईकोर्ट ने राहत दिया था। हाईकोर्ट ने आगामी 25 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी। इसके साथ ही उन्हें जांच में सहयोग करने तथा थाने में पेश होने के लिए कहा था। कटक के महिला थाने में एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने के बाद उनके खिलाफ आरोप आधारहीन होने की बात कहकर वह हाईकोर्ट में जमानत के लिए गये थे। कटक की एक महिला ने उन पर दुष्कर्म करने तथा पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। इस बारे में उन्होंने महिला थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की थी।