भुवनेश्वर। महानदी या फिर राज्य के किसी बेसिन में बाढ़ की स्थिति नहीं है। राज्य के सर्वोच्च अभियंता भक्तरंजन मोहंती ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हीराकुद जल भंडार का स्तर 620.8 फीट तक नीचे आ चुका है। जल स्तर घट रहा है। हीराकुद के ऊपरी हिस्से या फिर निचले हिस्से में कहीं बारिश नहीं है। आगामी 9 अगस्त तक हीराकुद जल भंडार का स्तर 615 फीट तक आ जाएगा। इसके बाद हीराकुद को गेट को खोला नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि केवल उत्तर ओडिशा में बारिश होने की संभावना है। इस कारण सुवर्णरेखा व बूढ़ाबलंग नदी पर नजर रखा जा रहा है। बारिश होने की स्थिति में जल संशाधन विभाग के अधिकारियों को वहां भेजा जाएगा और आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। बाकी जिलों के लिए चिंतित होने की कोई बात नहीं है।