-
घटना के बाद आरोपी फरार, जांज में जुटी पुलिस
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के कुपती गांव में एक युवक ने बिजली मीटर रीडर की हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि आरोपी युवक अधिक बिजली बिल से परेशान था। मृतक मीटर रीडर की पहचान लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के रूप में हुई है। हालांकि हत्यारोपी की पहचान नहीं हो पाई थी।
सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मीनारायण और आरोपियों के बीच बिजली बिल को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। सोमवार को लक्ष्मीनारायण उपभोक्ता के घर पहुंचे तो तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर उपभोक्ता ने लक्ष्मीनारायण पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
