भुवनेश्वर। स्थानीय मारवाड़ भवन में संस्था के अध्यक्ष संजय लाठ के कुशल नेतृत्व में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्था के सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने आरंभिक जानकारी दी। अध्यक्ष संजय लाठ ने सभी का स्वागत किया तथा इस वर्ष होली बंधुमिलन, कुमार विश्वास नाइट तथा पुरी जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के समय सोसाइटी की ओर से लगाए गए भक्त सेवा के तहत भोजन, नाश्ता तथा शीतल जल आदि नि:शुल्क वितरण की जानकारी दी और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सभा में उपस्थित कुछ सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। गौरतलब है कि आज की बैठक में मुख्य रूप से सोसाइटी के नए मारवाड़ भवन के लिए ज़मीन खरीदने तथा ओडिशा सरकार से इस संबंध में सघन विचार विमर्श के लिए सघन चर्चा हुई। बैठक की कार्रवाई सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
		
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				