-
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने किया लोगों को आगाह
-
कहा-लगातार हाथ साबुन या हैंडवास लिक्विड से साफ करते रहें
-
झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना का चौथा मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि सूखा हाथ कोरोना वायरस को नहीं मार सकता है. इसलिए आप साबुन या हैंडवास लिक्विड से अपना हाथ समय समय पर धोते रहें. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने आज ट्विट कर यह अपील की है. विभाग ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए आप हाथ को स्वच्छ ऱखने के साथ-साथ घरों में रहें तथा सामाजिक दूराव का पालन करें.
एक अन्य ट्विट में विभाग ने लोगों से कोरोना पर झूठी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की है. कोरोना वायरस हवा में जन्म नहीं लेता है. यह एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है. यह खांसी और छींक से फैलता है. इसलिए आप सामाजिक दूराव रखें और जरूरत न हो तो घरों से न निकलें.