भुवनेश्वर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय कल शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर आयेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे पर वह सरकारी व पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रात के 10.40 बजे शाह भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। रात को एक होटल में रुकने के बाद शनिवार को वह सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के शुभारंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद वह नक्सलवादियों के खिलाफ कार्रवाई व आपदा प्रशमन को लेकर एक बैठक में शामिल होंगे।
दोपहर को वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर भोजन करने के बाद पार्टी के सांगठनिक बैठक में भाग लेंगे। पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वह बातचीत करेंगे।