-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी मंजूरी
-
42 लाख से अधिक मरीजों को होगा लाभ
भुवनेश्वर। राज्य में मरीजों की सेवा योजना को और बढ़िया बनाने के उद्देश्य से सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा के लिए भर्ती हो रहे इंडोर मरीजों को प्रदान किए जाने वाले भोजन के अनुदान में 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंजूरी प्रदान की है। इससे 64 करोड़ रुपये का खर्च राज्य सरकार पर आयेगा तथा 42 लाख मरीज लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में अस्पतालों में मरीजों को प्रतिदिन 85 रुपये का भोजन प्रदान किया जाता है। इसे बढ़ाकर 110 रुपये किये जाने का निर्णय किया गया है। इसी तरह बच्चों के लिए प्रतिदिन भोजन के लिए खर्च किये जा रहे 75 रुपये को बढ़ाकर 95 रुपये तथा उच्च पोषण युक्त भोजन के ले दिये जा रहे 95 रुपये को बढ़ाकर 110 रुपये किया गया है। इसी तरह मरीजों को सूखा खाद्य के लिए दैनिक दिये जा रहे 75 रुपये को बढ़ाकर 95 रुपये तथा लिक्विड खाद्य के लिए दिये जा रहे 85 रुपये को बढ़ाकर 110 रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राज्य के कुल 618 सरकारी अस्पतालों में अब बढ़े हुए मूल्य पर भोजन प्रदान किया जाएगा।