Sat. Apr 19th, 2025

राजगांगपुर. कोरोना के जंग की संकट घड़ी में सरकार सहित अन्य सामाजिक सेवा भाव संगठन असहाय लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन शहर के लोकप्रिय विधायक डॉ सीएस राजन एक्का इस लाकडाउन एवं संकट की घड़ी में अपने चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जरुरतमंदों को सहायता करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर वे जानवरों का भी ख्याल रखने में सहायक बने. साथ ही साथ एक जनप्रतिनिधि की अनूठी मिसाल कायम की. उनके चुनावी क्षेत्रों में हर ओर उनके अनमोल निःस्वार्थ सेवा भाव कार्य की सराहना की जा रही है. ऐसा ही एक उदाहरण फिर एक बार सामने आया है. पूरे देश में कोरोना को लेकर जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, लेकिन सड़क पर घूम रहे लावारिश पशु भूख-प्यास से विचलित हो रहे हैं. जिनके दिल में करुणा एवं मानवता कूट कूट भरी हो वो भला इंसानों के साथ इस संकट की घड़ी में सड़क पर घूम रहे लावारिश गायों को कैसे नजरंदाज कर सकता है. इस कड़ी में राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल उर्फ बल्ली ने सड़क पर घूम रही गायों के बारे में जानकारी दी और सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया. जानकारी मिलने पर राजगांगपुर शहर के विधायक डॉ राजन एक्का ने राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष के साथ मिलकर सड़क पर घूम रही लावारिश गायों की सुध ली और उनके चारे की व्यवस्था करने के साथ खुद अपने हाथों से खिलाया. इस मौके पर विकास परिषद के सदस्य सहित डॉ राजन एक्का के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Share this news