पुरी ,शृंगेरी शारदा पीठ शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ स्वामी जी के आशीर्वाद से सरस्वती शोध संस्थान भद्रक और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री सदाशिव परिसर के तत्वावधान में पूरी में पूर्व भारतीय वैदिक सम्मेलन प्रथम बार आयोजित हुआ । सुबह श्री मंदिर से सदाशिव परिसर तक श्री महाप्रभु जगन्नाथ जी के पुष्प सबक सहित वेद ग्रंथ को वेद मंत्रों का समुच्चार सहित वेदघोषयात्रा का आयोजन किया गया । सिक्किम ,मणिपुर ,असम, त्रिपुरा ,मेघालय ,बंगाल और उड़ीसा के द्विशताधिक वेद विद्वान् आयोजक डॉ सदानंद दीक्षित के आह्वान पर सभांगण में पहुंचे । विश्व कल्याण महायज्ञ के बाद प्रो अतुल कुमार नंद की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में पूज्य स्वामी शिव चिदानंद सरस्वती ने प्रदीप प्रज्वालन पूर्वक सम्मेलन का उद्घाटन किया । समवेत वेदाचार्य गण पारंपरिक वेद पारायण के साथ ऋग्, यजु , साम , और अथर्व वेदों का लुप्तप्राय घन, जटा, क्रम और अष्टविकृति पाठ करके श्रोतृ मंडली को स्तब्ध कर दिया । शृंगेरी शारदा पीठ के प्रमुख प्रशासक पद्मश्री डॉ गौरी शंकर ,अमेरिका निवासी पदार्थ विज्ञानी धर्मात्मा यज्ञ सुब्रमण्यम सभा स्थल में उपस्थित होकर उत्साहित किया ।शाम को प्रो दिवाकर महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में स्वामी शिव चिदानंद सरस्वती ने वैदिक परंपरा को उज्जीवित करते हुए विद्वानगण की प्रशंसा की उड़ीसा के वैदिक विद्वानों का प्रतिभा से अभिभूत डॉ गौरी शंकर हर साल उड़ीसा में वैदिक सम्मेलन श्रृंगेरी शंकराचार्य जी का आशीर्वाद से आयोजित करने की घोषणा किया । सरस्वती शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ सदानंद दीक्षित ने पद्मश्री गौरी शंकर जी को वेद सेवा पुरुषोत्तमः और डॉ सुब्रमण्यम जी को वेद विद्या परायण उपाधि श्री जगन्नाथ रौप्य मूर्ति तथा सम्मान फलक के साथ प्रदान किया । दिनव्यापी वेद सभा कार्यक्रम का संचालन तिरुपति वेद विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ गिरिजा भूषण षडंगी सुचारू संपादन किया डॉ गौरी शंकर जी सभी वेद विद्वानों को शाल मानपत्र के साथ पांच हजार रुपए संवर्धन राशि प्रदान किया ।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …