-
जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमन, एस जयशंकर व धर्मेन्द्र प्रधान संबलपुरी परिधान धारण ओडिशा की संस्कृति का मान बढ़ाया
भुवनेश्वर। संबलपुरी दिवस के अवसर पर संसद में संबलपुरी वस्त्र की झलक देखने को मिली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संबलपुरी दिवस के अवसर पर सबंलपुरी वस्त्र पहन कर संसदीय कार्य में शामिल हुए।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसे लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संबलपुरी दिवस के अवसर पर संबलपुरी कपड़ा पहन कर ओडिशा की संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त करने लिए वह वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
