विष्णु दत्त दास, पुरी
पिछले 35 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े सुरेंद्र मिश्र का आज सुबह निधन हो गया. वह पुरी शहर दक्षिण द्वार के सामने वाले बाराही लेन पुरी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष फ़क़ीर मिश्र के बड़े बेटे थे. लंबे समय से वह ओड़िया दैनिकों में जिला प्रतिनिधि का कार्य संभालते आ रहे थे. सुरेंद्र मिश्र अच्छे व्यवहार के लिए पुरी में जाने जाते थे. उनके निधन पर पुरी पत्रकार संघ के सभी पत्रकार सदस्य, सभी राजनेता, सरकारी अधिकारी एवं सभी वर्ग के समाजसेवियों ने दुःख व्यक्त किया है. आज स्वर्गद्वार में मिश्र के बेटे ने मुखाग्नि दी. यहां पर हिंदू ब्राह्मण रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना वायरस के नियमों का अनुपालन करते हुए पत्रकार विशिष्ट व्यक्ति स्वर्गद्वार में पहुंचा और अपने-अपने बीच में दूरियां बनाए रखते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी.