-
सभी हॉल में प्रश्नपत्र की टूटी हुई थी सील
-
अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप, विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर। ओएसएससी जेई (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की घटना पर हो रहे काफी हंगामे के बीच रविवार को यूएलबी अकाउंटेंट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया है और विरोध प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है, क्योंकि उन्हें प्रश्नपत्र की सील से छेड़छाड़ का पता चला था। अभ्यर्थियों ने इस मामले को भद्रक स्वायत्त कॉलेज के परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के ध्यान में लाया, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बाद में वे परीक्षा कक्ष से बाहर आये और प्रदर्शन किया।
एक अभ्यर्थी राधारानी साहू ने कहा कि सभी हॉल में प्रश्न पत्र की सील टूटी हुई थी। जब हमने आपत्ति जताई और कार्यक्रम स्थल से बाहर जाना चाहा तो हमें अनुमति नहीं दी गई। हम परीक्षा नहीं देना चाहते थे, क्योंकि प्रश्न पत्र की सील पहले ही टूट चुकी थी। हॉल के अंदर समय बर्बाद करने के बजाय, हम बाहर जाना चाहते थे। साहू ने कहा कि अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का अधिकार है और वे जानना चाहते हैं कि प्रश्नपत्र की सील क्यों खोली गई।
एक अन्य अभ्यर्थी प्रभात पाणिग्राही ने कहा कि मैं समय से बहुत पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया और अधिकतम प्रश्न पत्र की सील खोली गई। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह इसी तरह मिला था। एक अन्य अभ्यर्थी मितांजलि दास ने कहा कि हमें प्रश्नपत्र 10 मिनट देरी से मिला। आमतौर पर प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। इससे हमें संदेह है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है। जब हमने मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया, तो हमें कार्यक्रम स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई। दास ने पारदर्शिता नहीं होने पर परीक्षा रद्द करने की मांग की। इस बीच इसकी सूचना मिलने पर
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रसाशनिक निर्णय नहीं आया था।