-
पूर्व बीजद सांसद तथागत सतपथी ने किया खुलासा
-
कहा- अधिकारियों के उच्चारण में सुविधा के लिए बदला गया राज्य का नाम
भुवनेश्वर। बीजद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद तथागत सतपथी ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ आईएएस अधिकारियों के उच्चारण में सुविधा के लिए हमारे राज्य का नाम उड़ीसा से बदलकर ओडिशा कर दिया गया। उन्होंने यह बात रविवार को खुर्दा जिले के जटनी में पांडव जेना फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हमने उड़िया में अपने राज्य ओडिशा की वर्तनी नहीं बदली है। हालांकि, राज्य पर शासन करने वाले कुछ आईएएस अधिकारियों के लिए उच्चारण की सुविधा के अनुसार 2013 के बाद अंग्रेजी में नाम उड़ीसा से बदलकर ओडिशा कर दिया गया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में शिक्षा की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है। ओडिशा में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से गिर रही है और इसके पीछे कई कारण हैं। शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों में अपेक्षित योग्यता, धैर्य और आदर्श वाक्य का अभाव है। शैक्षणिक क्षेत्र में सरकारी प्रोत्साहन की भी कमी है। अनुमान है कि पूर्व बीजद सांसद के इस बयान से ओडिशा की राजनीति फिर गरमाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
