Home / Odisha / बीजद सांसद ने की लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने की मांग

बीजद सांसद ने की लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने की मांग

  • चंद्रशेखर साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

  • परलाखेमुंडी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य को मंजूरी देने के लिए आभार भी जताया

ब्रह्मपुर। स्थानीय बीजद सांसद चंद्रशेखर साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लंबित रेल परियोजनाओं के मुद्दों के प्रति आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यानाकर्षण कराया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र ब्रह्मपुर अंतर्गत आने वाले परलाखेमुंडी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य को मंजूरी देने के लिए आभार भी जताया है। सांसद साहू ने आज नई दिल्ली में रेलमंत्री से मिलकर संबंधित विषयों पर लिखे एक पत्र को भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कई बार मैंने मुद्दों को उठाया, लेकिन उसके प्रति कोई गंभीर कदम नहीं उठाए गए। इसलिए मैंने आज पत्र मिलकर सौंपा है और आग्रह किया है कि यहां के प्रस्तावित रेल परियोजनाओं के कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं परलाखेमुंडी में काम की धीमी प्रगति के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। परलाखेमुंडी की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है और किसानों को उर्वरकों की समय पर खरीद में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय पहले ही परलाखेमुंडी को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सहमत हो चुका है, हालांकि, रेलवे रेक प्वाइंट के अभाव में वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं और इस मुद्दे पर मेरे अनुरोध पर उन्होंने 27 जनवरी, 2022 को रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है, जिस पर निर्णय अभी भी लंबित है।

इसके साथ ही ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन, जिसे ए क्लास रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है, के संबंध में कई कार्य किए जाने हैं। ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार 2005 में बनाया गया था और अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही यहां कई सुविधाजनक कार्यों को किया जाना है। हालांकि, जमीनी स्तर पर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि पलासा से भुवनेश्वर तक तीसरी मौजूदा डीएमयू का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है क्योंकि भुवनेश्वर के लिए 2-3 ट्रेनें उपलब्ध हैं। इसलिए इस तीसरी डीएमयू को पुरी तक विस्तारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि रेलवे अधिकारियों ने सूचित किया है कि ट्रेन का विस्तार एक नीतिगत मामला है और रेल मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि पुरी तक विस्तार करना परिचालन रूप से संभव नहीं है। इस पर वरिष्ठ बीजद सांसद ने रेलमंत्री से कहा है कि मेरे विचार में यदि इस ट्रेन का विस्तार किया जाता है तो इससे न केवल लोगों को फायदा होगा बल्कि इस डीएमयू के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि लोगों की तीव्र मांग है कि 22882/2288 भुवनेश्वर पुणे एक्सप्रेस को मुंबई तक बढ़ाया जाए और इसे प्रतिदिन चलाया जाए। इसी तरह विशाखापट्टनम से दिल्ली (निजामुद्दीन) होते हुए अमृतसर तक हीराकुंड एक्सप्रेस को भी सप्ताह में तीन बार के बजाय प्रतिदिन संचालित किया जा सकता है। ट्रेन नंबर 18513 किरंदुल विशाखापट्टनम का पुरी तक तथा 58525 ब्रह्मपुर-विशाखापट्टनम से कोरापुट तक विस्तार किया जाए। इसके साथ ही सांसद ने सारला रोड रेलवे स्टेशन, रांभा रेलवे स्टेशन और छत्रपुर रेलवे स्टेशन की समस्याओं से भी रेलमंत्री को अवगत कराया है। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि है कि

छत्रपुर जिला मुख्यालय होने के कारण मौजूदा रेलवे स्टेशन को कुछ आधुनिकीकरण, भवन विकास और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है। यहां प्लेटफॉर्म की वर्तमान लंबाई पर्याप्त नहीं है और यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए प्लेटफॉर्म का विस्तार शीघ्रता से किया जाना चाहिए। यहां रेलवे स्टेशन की मौजूदा मुख्य इमारत बहुत छोटी है। इसलिए नई इमारत के साथ सभी सुविधाओं के साथ निर्माण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने रेल से संबंधित अन्य लंबित योजनाओं के प्रति भी रेल मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया है।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *