-
मुख्य आरोपी ने अपने साले की हत्या की दी थी सुपारी
-
पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान आरोपियों किया गिरफ्तार
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में पुलिस ने पांच सुपारी किलर के साथ-साथ मुख्य आरोपी को धर-दबोचा है। इसके साथ ही हत्या की एक साजिश भी विफल कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निराकर बेहरा (21), रूपक सेठी (19), नरेश कुमार सेठी (19), सूरज परिडा (26), अजू सेठी (26) और उदयनाथ सेठी (46) के रूप में बताई गई है।
यह जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने बताया कि एसआई राजकिशोर पात्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम वाहनों की तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान शक होने के आधार पर पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को रोका। तलाश के दौरान इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो तलवार, दो बम, पांच नए ड्रेस, पांच मोबाइल फोन तथा 5600 रुपये नकदी बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी उदयनाथ सेठी, जो दिग्गपहंडी थाना क्षेत्र के अंतेई बेउरासाही गांव का निवासी है, का उसके साले शिव सेठी की पत्नी पिंकी सेठी के साथ एकतरफा प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले उदयनाथ ने अपने साले को परिवार के साथ अपने घर पर बुलाया और उसे अपनी दुकान में काम करने के लिए रखा। जब शिव सेठी दुकान जाता था, तब उदयनाथ पिंकी से साथ अबैध संबंध स्थापित किया। जब इस बात की जानकारी शिव को मिली, तो वह पिंकी को लेकर अपने घर चला गया। इसके बाद पिंकी ने इस घटना की जानकारी अपने भाई योगी सेठी को दी। इसके बाद योगी ने उदयनाथ को ऐसा नहीं करने के लिए चेताया। इस घटना के बाद उदयनाथ ने योगी की हत्या की साजिश रची और इसकी सुपारी गिरफ्तार पांच आरोपियों को दी थी। इस हत्या को अंजाम देने के लिए कुल चार लाख रुपये देने थे, जिसमें शुरू में 50 हजार रुपये सुपारी किलर ले चुके थे। इसके बाद आज जब वे हत्या करने जा ही रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।