-
वाहनों की आवाजाही हुई बाधित
-
बाढ़ के पानी में बहने से एक की मौत
मालकानगिरि। जिले में लगातार बारिश के कारण कंगुरुकोंडा पुल पानी में डूब गया है। इससे एनएच-326 पर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक सड़क के हिस्से के ऊपर पानी बह रहा था, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी। पोटेरू, एमवी-96 और कन्याश्रम के पुलों पर भी दृश्य समान थे। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। भारी बारिश के कारण कालीमेला क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है और यह मुख्य क्षेत्रों से कट गया है। दूसरी ओर, जिले के रसाबेड़ा पंचायत अंतर्गत मुदुलीगुड़ा गांव का एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में बह गया और बाद में डूब गया। यह घटना तब हुई जब मृतक मंगलवार को अपने खेत में गया था। उसकी पहचान घेनू चालन के रूप में हुई। आज सुबह उसका शव पास की नहर से बरामद किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
