कटक। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यहां कटक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान का दौरा किया और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के असाधारण योगदान की याद दिलाई। इस दौरान राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल भी उनके साथ थे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद उन्होंने संग्रहालय घूमकर देखा। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
