-
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया हवाई अड्डे पर किया स्वागत
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार शाम को तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचीं। वह वायुसेना के विशेष विमान से शाम को 6 .10 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर आईं। राज्यपाल प्रो गणेशीलाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया। इसके इलावा भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास, राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना तथा राज्य पुलिस के महानिदेशक सुनील बंसल ने भी उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन की ओर निकलीं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा जोरदार तैयारी की गई है। इसके बाद राजभवन में उन्होंने अटूट बंधन परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि 3 दिवसीय ओडिशा दौरे पर राष्ट्रपति आईं हैं। बुधवार को वह कटक में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसमें कटक हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेंगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
