भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का पुणे में अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि मदनदास देवी जी के बैकुंठलोक गमन से हमने एक अभिभावक तुल्य छत्र खो दिया है। कर्तव्यों के पथ पर निःस्वार्थ चलते रहना उन्होंने मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं को सिखाया। मदन जी संगठन और व्यक्ति निर्माण की विश्वविद्यालय थे। ईश्वर हम सभी कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान करे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
