-
अगले 24 घंटे में डिप्रेशन में होगा तब्दील
भुवनेश्वर। उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तट से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह जानकारी
सोमवार को भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने देते हुए बताया कि मौजूदा चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत सोमवार को 17.30 बजे कम दबाव का क्षेत्र बना। मौसम विभाग ने बताया कि इसके 26 जुलाई के आसपास उसी क्षेत्र में एक डिप्रेशन में केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद इसके उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों पर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव में ओडिशा के कुछ जिलों में 29 जुलाई तक भारी से भारी, तो कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने नारंगी के साथ-साथ पीली चेतावनी जारी की है।