-
पुरी के निवासी मंदिर में करेंगे प्रवेश
पुरी। लगातार उठ रही मांग के आगे झुकते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर का पश्चिमी द्वार खोल दिया। इस निर्णय पर पुरी के उपजिलाधिकारी ने बताया कि पुरी के निवासी मंदिर में प्रवेश करने के लिए पश्चिमी द्वार का उपयोग करेंगे।
गौरतलब है कि कोविद-19 के प्रकोप से पहले भक्तों को सभी चार द्वारों से श्रीमंदिर में प्रवेश करने की अनुमति थी। महामारी के दौरान मंदिर के तीन दरवाजे भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे, लेकिन महामारी के लंबे समय बाद भी भक्तों को केवल सिंहद्वार के माध्यम से मंदिर में जाने की अनुमति दी गई, जिसके परिणामस्वरूप भारी भीड़ हो रही थी। इसके बाद से
तीन गेटों को खोलने की मांग बढ़ रही थी। प्रसिद्ध बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक, जो मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य भी हैं, ने हाल ही में स्थानीय लोगों के लिए पश्चिमी द्वार खोलने की मांग उठाई थी। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह मांग की थी।
सूत्रों ने कहा कि जिला प्रशासन ने श्रीमंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य का हवाला देते हुए शेष दो द्वार खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।