बारिपदा। मयूरभंज जिले के उदला थानातंर्गत राधो गांव में शनिवार शाम को एक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने एक एसयूवी को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान राधो गांव के मूल निवासी रवीन्द्र पात्र के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद एसयूवी का ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा। दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। इस बीच इस हादसे की सूचना मिलने पर उदला पुलिस और स्थानीय अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे।
अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
