-
कहा- वादे करने और उनसे मुकरने में भी बनाया है रिकॉर्ड
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने आज रविवार को नवीन पटनायक के देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बनने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वादे करने और उनसे मुकरने में भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है। मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यकाल में वादे किए गए हैं कि हर ब्लॉक मुख्यालय में कोल्ड स्टोरेज होगा, किसानों की कमाई दोगुनी की जाएगी और औद्योगीकरण के जरिए रोजगार पैदा किया जाएगा। वादे कैसे पूरे किये जाते हैं, यह प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। मुख्यमंत्री के अपने जिले से अधिकांश लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे अधिक संख्या में बच्चे और गर्भवती महिलाएं कुपोषण से पीड़ित हैं, यह भी एक रिकॉर्ड है। भारतीय इतिहास में यह भी एक रिकॉर्ड रहा है कि जनप्रतिनिधि लोगों की व्यवस्था कर रहे हैं और बैठकों के लिए पंडाल लगा रहे हैं। इधर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता अमर सतपथी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग जनादेश का आकलन करने में विफल रहते हैं और अलोकतांत्रिक तरीके से बोल रहे हैं। उन्होंने संसद, विधानसभा, पंचायत या यहां तक कि जिला परिषद चुनावों से भी कुछ नहीं सीखा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
