भुवनेश्वर। 31 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बलांगीर जिले के एक महिला अधिकारी को विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने दबोच लिया। महिला अधिकारी नाम पुष्पांगिनी जोशी है तथा वह बलांगीर के डीसीपी कार्यालय में जेंडर को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाटनागढ़ प्रखंड के सोलबंध कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के पूर्व होस्टल इंचार्ज उनका बकाया बिल के एडजस्टमेंट व एनओसी प्रमाणपत्र को लेकर आफिस आईं थीं, लेकिन इसे पास करने के लिए श्रीमती जोशी ने 31 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस बारे में विजिलेंस को अवगत कराया था। इसके बाद उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। आज जब उन्होंने रिश्वत ली तभी वहां विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times