भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भुवनेश्वर में शनिवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। भुवनेश्वर स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक रोजगार मेला देशभर में 44 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसी के तहत भुवनेश्वर में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times