-
15 अगस्त तक 1 करोड़ पौधे लहाने के लिए छात्र छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों से की अपील
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रकृति तथा पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर आगामी 15 अगस्त तक एक करोड़ पौधे लगाने के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों से संकल्प लेने की अपील की है। प्रधान ने वीडियो संदेश में यह अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें काफी कुछ दिया है। इसके लिए मैं प्रकृति माता के प्रति कृतज्ञ हूं। उन्होंने कहा कि वर्तमान के समय में भविष्य की पीढ़ी के लिए पर्यावरण व प्रकृति की सुरक्षा करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। राष्ट्र संघ पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार, जलवायु परिवर्तन व प्राकृतिक संपदा का अत्यधिक शोषण पर रोक केवल तकनीकी पद्धति के द्वारा समाधान नहीं हो सकता। इसके निराकरण के लिए नागरिकों के सामूहिक एकता व इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यह जनांदोलन पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ के अनुरूप एक श्रेष्ठ कदम होगा। सीओपी 28 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत यह जलवायु एजेंडा पर पुनर्विचार करने और फिर से ध्यान केंद्रित करने का एक प्रमुख अवसर होने जा रहा है।