भुवनेश्वर। डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट ने दसवीं (एआईएसएसई-2023) और बारहवीं परिणाम (एआईएसएसई-2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान कार्यक्रम ‘कृतांश’ का आयोजन किया। यह समारोह स्कूल के ‘कलाम सभागार’ में आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक छात्र को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बिपिन कुमार साहू ने छात्रों की विशेष उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीएवी पब्लिक स्कूल, ओडिशा की सहक्षेत्रीय अधिकारी एवं डीएवी चन्द्रशेखरपुर की प्रधानाचार्य डॉ सुजाता साहू ने छात्रों की उत्कृष्ट सफलता की सराहना की और आने वाले वर्षों में उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। डीएवी पब्लिक स्कूल ओड़िशा के निदेशक महोदय डॉ. केशव चंद्र शतपथी ने छात्रों और विद्यालय की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि भौतिक संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक प्रोफेसर डॉ. करुणाकर नंद ने अपने वक्तव्य में कहा कि संघर्ष के वर्तमान युग में केवल प्रतिस्पर्धी होने के बजाय हमें खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और आत्मनिरीक्षण के माध्यम से अपने चरित्र को उत्कृष्ट बनाना चाहिए। विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री शुभ स्निग्धा सेठी को आईपीएस एवं सुश्री प्रणिता दास को आईएएस में चयनित होने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर अन्य अतिथिगण डीएवी कलिंग नगर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मदन मोहन पंडा, डीएवी चंद्रशेखरपुर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरत चंद्र मिश्र, डीएवी यूनिट-8 स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, डीएवी पब्लिक स्कूल, राजाबागीचा, कटक की प्राचार्य मौसमी दास और स्कूल के शिक्षकों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times