-
बौध, बलांगीर व कंधमाल जिले के 20 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
-
126 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी
भुवनेश्वर। खड़ग नदी में नदीगर्भ जलाशय का निर्माण होगा। इस परियोजना में कुल 126 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस परियोजना को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदित कर दिया है। इससे पूर्व परियोजना को तकनीकी सलाहकार कमेटी ने भी स्वीकृति दी थी। इस परियोजना से तीन जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। बौध जिले के कंटामाल प्रखंड, कंधमाल जिले के बालिगुड़ा प्रखंड व बलांगीर जिले के गुड़वेला प्रखंड के लगगभ 20 हजार लोगों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा।
यह परियोजना बालिगुड़ा प्रखंड के लडगांव के निकट बनेगी। इस परियोजना में किसी का विस्थापन नहीं होगा। परियोजना के जरिए नदी के गर्भ में जल का संरक्षण किया जाएगा। इससे गर्मी के दिनों में पानी की कमी को दूर किये जाने के साथ-साथ मछली पालन व भूतल जल के स्तर में बढ़ोत्तरी करने के दिशा में भी यह लाभदायक होगा।