-
कहा-दुकान का नाम बदला है, सामान वही लूट, झूठ और भ्रष्टाचार मिलेगा
भुवनेश्वर। संप्रग द्वारा अपने नाम को बदल कर “इंडिया” करने के मामले में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कटाक्ष किया है। प्रधान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक ट्वीट कर रिट्वीट करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि पहचान के संकट से जूझ रहा विपक्ष अब नाम बदल कर झांसा देने निकला है। देश की जनता इन विपक्षी दलों के हर रूप और हर रंग को ठीक से पहचान चुकी है। परिवार बचाओ-लूट मचाओ-झूठ फैलाओ का एजेंडा लेकर निकले इन दलों को बताना चाहिए कि आखिर अतीत इतना काला क्यों है, जो नाम बदलना पड़ा और पहचान बदलनी पड़ी? जनता जानती है कि दुकान का नाम बदला है, सामान वही मिलेगा- लूट, झूठ और भ्रष्टाचार।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
