जगतसिंहपुर। जिले के अलीपिंगल गांव के पास केतकेश्वर घाट पर देवी नदी में आज पवित्र स्नान करते समय दो कांवरिये बह गये और लापता हो गये। इस घटना की सूचना पाते ही
स्थानीय अग्निशमन सेवा कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे से अधिक समय तक की गई गहन खोज के बाद एक कांवरिया को बचा लिया गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी। हालांकि, दूसरा विद्याधरपुर गांव का एक नाबालिग लड़का है और अभी भी लापता था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों कांवरिए पानी उठाने और उसे एक अन्य शैव मंदिर में भगवान शिव को चढ़ाने के लिए नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और नदी में पानी का प्रवाह तेज होने के कारण बह गए। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
