-
दोनों नेताओं ने खुदको बताया निर्दोष
-
जल्द निलंबन वापस होने की जताई उम्मीद
-
कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमेशा कार्य किया – चिरंजीब बिश्वाल
भुवनेश्वर। कांग्रेस से निलंबित किये गये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं चिरंजीब बिश्वाल और मोहम्मद मुकिम ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के समक्ष अपने-अपने पक्ष रखे तथा खुदको निर्दोश करार देते हुए उम्मीद जताई कि जल्द पार्टी निलंबन को वापस ले लेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक चिरंजीब बिश्वाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया है। उन्होंने हमेशा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य किया है।
बिश्वाल ने कहा कि मैं एक कांग्रेस परिवार से आता हूं। मुझे पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया है। मैं और मेरे भाई हमेशा से पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करते आ रहे हैं। मैंने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमने एक मिटिंग का आयोजन किया था। इस मिटिंग में पार्टी को कैसे फिर से सुदृढ़ किया जा सकेगा, इस पर बात हुई थी। मेरे बारे में यह कहा गया कि मेरे कारण पार्टी ने झारसुगुड़ा उपचुनाव में खराब प्रदर्शन किया।
बिश्वाल ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए यदि कांग्रेस के नेता काम करेंगे तो पार्टी कभी मजबूत नहीं हो सकती। उन्होंने अपने आप को कांग्रेस के अनुशासित कार्यकर्ता बताया।
उल्लेखनीय है कि चिरंजीब बिश्वाल राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा दिवंगत वरिष्ठ नेता बसंत बिश्वाल के पुत्र हैं। उनके भाई रंजीब बिश्वाल लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।