- 
जब्त सामग्री में 200 डेटोनेटर, 75 टुकड़े जिलेटिन की छड़ें और 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट शामिल
 
इण्डो एशियन टाइम्स, ढेंकानाल।
ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ढेंकानाल जिले के विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है और अवैध पत्थर खनन के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अवैध पत्थर खनन की सूचना के बाद एसटीएफ की टीमों ने जिले के रसोल, बालिमी और मोटांगा पुलिस स्टेशनों के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने खनन में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली। जब्त सामग्री में 200 डेटोनेटर, 75 टुकड़े जिलेटिन की छड़ें और 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, तीन स्थानों पर खनन स्थलों से एक जेसीबी मशीन, 2 हिताची वाहन, 2 कंप्रेसर और 2 पोकलेन उत्खनन उपकरण बरामद किए गए।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		