Home / Odisha / न्यू फारेस्ट पार्क कालोनी में अस्थायी रसोईघर खुला

न्यू फारेस्ट पार्क कालोनी में अस्थायी रसोईघर खुला

  • रोजाना लगभग एक हजार लोगों के खाने के लिए है व्यवस्था

  • उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, भुवनेश्वर के अध्यक्ष व भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने संभाली कमान

  • कहा-लाकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हूं प्रतिबद्ध

भुवनेश्वर. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने जिलाधिकारी के आग्रह पर फारेस्ट पार्क कालोनी स्थित अपने आवास पर एक अस्थायी किचेन शुरू किया है. यहां कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन की अवधि तक लगभग एक हजार लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन तैयार किया जायेगा तथा प्रशासन आदि के जरिये जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए उमेश खंडेलवाल ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो खाने की मात्रा और बढ़ायी जायेगी. फिलहाल एक हजार लोगों के लिए यहां व्यवस्था है.

उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री धर्मेद प्रधान ने भी ओडिशा में भाजपा के तीन हजार नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं से कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और कहा कि कोरोना महामारी में अब जनता की सेवा में संपूर्णता से लगने का वक्त आ गया है. ओडिशा सरकार से बात कर एक समाजसेवी के भाव से लोगों की सेवा करनी होगी. कमियों को छोड़कर इस मुश्किल की घड़ी में हम लोगों के लिए क्या कर सकते हैं, सोचिए और पूछिए तथा राजनीति को भुलाकर सरकार के साथ जनसेवा में लग जाइए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सप्लाई, दरिद्र नारायण सेवा विषयों पर विशेष ध्यान दीजिए. जहां भी गरीब भूखे-प्यासे हों समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोड़कर सेवा में जुट जाइए, लेकिन गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन को ध्यान में रखना जरूरी है. इमर्जेंसी सेवाओं के बारे में जानकारी रखकर सेवा में लगना होगा.

राज्यसभा सांसद ने देखी व्यवस्था, उमेश की सराहना की

आज इस किचेन के शुरू होने के बाद बीजद राज्यसभा सदस्य एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कोर कमेटी के सदस्य पूर्व आईएएस अमर पटनायक व्यवस्था को देखने पर पहुंचे तथा उमेश खंडेलवाल के उठाये गये कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज समाजसेवा की जरूरत है. मतभेद भुलाकर सभी को एकजुट होकर लोगों की सेवा करनी है. कोरोना को मात देने के लिए लाकडाउन जरूरी है, लेकिन इस दौरान लोगों को दिक्कत न हो, कोई भूखा न रहे, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में कल्कि अवतार पर छिड़ा विवाद, पिता ने दी सफाई

पिता द्वारा बेटे को ‘कल्कि अवतार’ बताने के बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग ने लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *