-
श्रीजगन्ना मंदिर प्रशासन की बैठक में लिया गया निर्णय
पुरी। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने भक्तों के लिए श्रीमंदिर के आनंद बाजार में महाप्रसाद का रेट चार्ट प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। ऐसा निर्णय एसजेटीए प्रमुख रंजन कुमार दास की अध्यक्षता में मंदिर कार्यालय में आयोजित अनुशासन समिति की बैठक में लिया गया।
बताया गया है कि बैठक में सुआर महासुआर नियोग के प्रतिनिधि, प्रबंध समिति के सदस्य और जिला पुलिस के अधिकारी शामिल हुए।
रेट चार्ट प्रदर्शित करने के अलावा, भक्तों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने, गैर-सुआरों की पहचान करने, आनंद बाजार में एक हेल्प डेस्क स्थापित करने, पॉलिथीन शीट हटाने और आनंद बाजार में शेड लगाने पर भी निर्णय लिया गया। समिति ने महासुअर नियोग द्वारा उत्तरद्वार में महाप्रसाद उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया।
सुआर महासुआर नियोग के अध्यक्ष पद्मनाभ महासुआर ने कहा कि इससे महाप्रसाद की सुचारू बिक्री सुनिश्चित होगी और भक्त अधिक स्वच्छ माहौल में भोजन कर सकेंगे। हमने अधिकारियों से आनंद बाजार में भी भक्तों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
