-
चालू शैक्षणिक सत्र से राज्य के सरकारी और गैरसरकारी उच्च विद्यालयों में शुरू होगी पढ़ाई
भुवनेश्वर। राज्य के सरकारी व गैरसरकारी अनुदान प्राप्त उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कौशली स्कूल क्लब के जरिये सूचना प्रौद्यगिकी व कोडिंग शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें इस बार में शिक्षा देने के लिए ट्रेनरों का प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है। गुरुवार को भुवनेश्वर के तीन हाई स्कूलों में ये प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के जिन तीन हाई स्कूलों में इस मुख्य प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उनमें यूनिट-8 सरकारी बायज हाई स्कूल, यूनिट-8 सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल तथा सैय्यद मुमताज अली हाई स्कूल में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। प्रखंड स्तर से कुल 89 शिक्षक इसमें शामिल हुए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी विषय के विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के अधीन मो स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल क्लबों के माध्यम से राज्य में बच्चों के लिए आकांक्षी पाठ्य़क्रम शुरू किया जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए चार स्कूल क्लब क्रीड़ांगन, कौशली, साहित्य सृजनी व जिज्ञासा शुरू किये जा रहे हैं। इनका सफल प्रबंधन के लिए मुख्य प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण प्रदेश स्तर पर दिया जा रहा है।
गत सप्ताह क्रीड़ांगन क्लब के लिए प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में कौशली क्लब के प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। चरणवद्ध तरीके से प्रत्येक प्रखंड से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके बाद मुख्य प्रशिक्षक प्रखंड स्तर पर अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों के सहभागिता से मो स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाया जा रहा है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times