मालकानगिरि। जिला कांग्रेस इकाई द्वारा आहूत 12 घंटे व्यापी बंद से शुक्रवार को मालकानगिरि जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान दुकानें और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे, सड़कें सुनसान दिखीं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 126 पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए देखे गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिले में कई स्थानों पर धरना देते और वाहनों की आवाजाही रोकते देखा गया।
कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष गोविंद चंद्र के अनुसार, बंद का आह्वान उनकी चार सूत्री मांगों को लेकर किया गया था, जिसमें मालकानगिरि में ब्लड बैंक की स्थापना, जिला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति, स्थानीय सरकार में डायलिसिस सुविधा शामिल है। अस्पताल, जिले में विभिन्न रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों की नियुक्ति और जिले में तत्काल बीएड कॉलेज खोलने की मांग की। बंद समर्थकों ने डिस्कॉम द्वारा अनियमित बिजली आपूर्ति और बढ़े हुए बिजली बिल जारी करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने
चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		