-
पुलिसकर्मियों के बीच खाने के पैकेट और पानी का बोतल किया वितरित
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद के लिए राजस्थान सेवा संस्थान भुवनेश्वर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बताया जाता है कि संस्थान की तरफ से मनसुख सेठिया और नवरतन बोथरा ने भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त सुधांशु षड़ंगी व सह पुलिस आयुक्त संजय सिंह के साथ बैठक की और इसके बाद पुलिसकर्मियों के बीच खाने के पैकेट वितरित किये गये. जानकारी के अनुसार, 27 मार्च को 1500 पैकेट बड़ा-घुघुनी पानी के बोतल के साथ वितरित किये गये. इसी तरह भुवनेश्वर में 28 को 1500 पैकेट शाकाहारी विरियानी पानी बोतल के साथ वितरित किये गये, जबकि कटक में 680 पैकेट वितरित किये गये. 29 को भुवनेश्वर में 1500 पैकेट पूड़ी-सब्जी पानी बोतल के साथ वितरित किये गये, जबकि कटक में 600 पैकेट वितरित किये गये. संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मानवता के नाते देश में आयी इस संकट की घड़ी को देखते हुए हमें आगे आना चाहिए और राजस्थानी लोग हमेशा मुसीबत के समय पुण्य के कार्यों में अग्रणी रहते हैं. संकट की इस घड़ी में आगे आएं और मानवता का परिचय दें.