भुवनेश्वर। ओडिशा के छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष सयैद यासिर नवाज ने कहा कि नवीन पटनायक के गत 23 वर्षों के शासनकाल में ओडिशा में स्थित युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार इस मामले में संपूर्ण रुप से उदासीन है। इस मामले को लेकर छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 2 लाख 26 हजार से अधिक सरकारी नौकरी में पद रिक्त हैं। इन पदों को निश्चित समय सीमा के अंदर राज्य सरकार भरे। सभी निजी उद्योगों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, यह सरकार सुनिश्चित करे। सरकारी नौकरी में निविदा आधारित कार्य बंद किया जाए। जो लोग बाहर जाकर काम कर रहे हैं, यदि वे राज्य में लौटना चाहते हैं उनके लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दे।
Posted by: Desk, Indo Asian Times