- 
कटक और भद्रक में आयोजित कार्यक्रमों होंगी शामिल
 

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगी। बताया जाता है कि 26 और 27 जुलाई को कटक और भद्रक में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में वह शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, वह कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज के छात्र संघ वर्षगांठ में भाग लेंगी। इसकी पुष्टि राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कॉलेज अधिकारियों को लिखे पत्रों के माध्यम से की गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जुलाई को भद्रक ऑटोनॉमस कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगी। कटक में रहते हुए राष्ट्रपति 26 जुलाई को उच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ में भाग लेंगी। वह उसी दिन कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		