-
देश-विदेश के कोने कोने में किया जाएगा संस्था का विकास
-
नवगठित अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी चौधरी

इण्डो एशियन टाइम्स, कटक।
शहर की जाने-माने विशिष्ट समाजसेविका एवं नवगठित अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन संस्था की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी चौधरी संस्था के विकास के लिए देश-विदेश के कोने कोने में रहने वाले अग्रवाल समाज को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। महाराजा अग्रसेन जी का प्रचार-प्रसार भी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। इसी क्रम में संतोषी चौधरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन का कोलकाता में विस्तार करने 12-13 जुलाई को कोलकाता रहेंगी। समाज के कई गणमान्य लोगों से समाज के प्रतिनिधियों से मिलेंगी और संस्था की गतिविधियों से अवगत कराएंगी। संतोषी का कहना है अग्रवाल एकजुट होकर महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर कार्य करें। संतोषी का मानना है कि व्यक्ति की मदद के बजाए उसे आत्मनिर्भर बनाया जाये। समाज का हित में ही देश का हित है। व्यक्ति का विकास समाज का विकास और समाज का विकास यानी देश का विकास है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
