-
ट्राइबल एडवाइजरी काउन्सिल की बैठक में नवीन पटनायक के नहीं जाने पर बोला हमला
इण्डो एशियन टाइम्स,भुवनेश्वर।
राज्य की ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री का न आना राज्य के समस्त जनजातीय समाज का अपमान है। भाजपा जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक नित्यानंद गोंड ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद काउन्सिल की बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री इस बैठक में प्रत्यक्ष न जुड़कर आभासी तरीके से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम 6 सौ किमी दूर से इस बैठक में शामिल होने के लिए आये थे, लेकिन मुख्यमंत्री भुवनेश्वर में होते हुए भी बैठक में शामिल नहीं हुए तथा कुछ समय के लिए आभासी तरीके से जुड़े। इसका मतलब यह हुआ कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में भी नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों को लेकर अनेक मुद्दे थे, लेकिन इस बैठक में इसकी चर्चा नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने केवल चुनाव को ध्यान में रखकर ही यह बैठक बुलायी थी। राज्य के जनजातीय लोगों के विकास को लेकर राज्य सरकार की बिल्कुल चिंता नहीं है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times